Saturday, 7 August 2021

लोरी

           ”माँ बचपन में सुनाया करती थी वह लोरी सुनाओ ना।”

नंदनी ने अपनी माँ की गोद में सर रखते हुए कहा।

”मन बेचैन है लाडो?”

उसकी माँ ने स्नेह से पूछा।

”नहीं  ऐसा कुछ नहीं है।”

नंदनी ने अपनी माँ का हाथ अपने हाथ में लेते हुए कहा।

”कुछ तुम्हारे ससुराल कुछ जवाई जी की भी कहो।”

नंदनी की माँ ने उसका सर सहलाते कहा।

”माँ लोरी सुना न।”

अनसुना करते हुए नंदनी छोटी बच्ची की तरह इठलाई।

” अच्छा सुन...। "

”ओढ़नी की बूँदी,लहरिए री लहर,बिंदी री चमक,पायल री खनक,मेरे पोमचे रो गोटो तू

 मान-सम्मान-स्वाभिमान है तू।”

उसकी माँ ने पोमचे के पल्लू से बेटी नंदनी का मुख ढकते हुए कहा।

पहले सावन मायके नंदनी अनेक उलझनों के साथ आई थी।

”माँ...।”

और नंदनी मौन हो गई।

” हूँ ...बोल! न लाडो।”

नंदनी की माँ ने उसके मुख से पल्लू हटाया।

”मैं तुम्हारे सर का ताज हूँ यह नहीं कहा। ब्याह के बाद बेटियाँ पराई हो जाती हैं?”

 नंदनी ने अपने आकुल मन को सुलाते हुए पूछा।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'


30 comments:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 08 अगस्त 2021 को साझा की गयी है.............. पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. पाँच लिंकों पर स्थान देने हेतु दिल से आभार आदरणीय यशोदा दी जी।
      सादर

      Delete
  2. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (8-8-21) को "रोपिये ना दोबारा मुट्ठी भर सावन"(चर्चा अंक- 4150) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    --
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ आदरणीय कामिनी दी चर्चा मंच पर स्थान देने हेतु।
      सादर

      Delete
  3. शायद विवाह के बाद लड़कियों का स्थान बदल जाता है ।

    माँ से स्नेह से पूछा।
    माँ ने आना चाहिए शायद । एक बार देख लें ।
    भाव पूर्ण लघु कथा ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिल से आभार आदरणीय संगीता दी जी मार्गदर्शन करती प्रतिक्रिया हेतु।
      स्नेह आशीर्वाद बनाए रखे।
      सादर

      Delete
  4. बेटी के मन की कसक मन तक पहुंची... बहुत हृदयस्पर्शी लघुकथा अनीता जी !

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिल से आभार आदरणीय मीना दी जी।
      सादर

      Delete
  5. अन्तर्मन को छूती सुंदर भावपूर्ण कथा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ आदरणीय जिज्ञासा दी जी।
      सादर

      Delete
  6. बहुत ही मार्मिक को हृदयस्पर्शी लघुकथा

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिल से आभार प्रिय मनीषा।
      सादर

      Delete
  7. निःशब्द करती हृदयस्पर्शी, भावपूर्ण रचना - - नमन सह अनीता दी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ आदरणीय सर आपकी प्रतिक्रिया संबल है मेरा।
      आप जैसे वरिष्ठ साहित्यकार द्वारा दी संबोधन बहुत अच्छा लगा।
      अत्यंत हर्ष हुआ।
      आशीर्वाद बनाए रखे।
      सादर

      Delete
  8. माँ नंदनी के मुख से पल्लू हटाती है।

    ”मैं तुम्हारे सर का ताज हूँ।”

    यह नहीं कहा।

    और नंदनी अपने आकुल मन को सुलाने लगती है ।---गहनतम। यह भावनाओं का जो ओरा है उसमें कई बार रिश्ते कसमसा कर रह जाते हैं...बहुत सुंदर रचना है आपकी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ आदरणीय संदीप जी सृजन सार्थक हुआ।
      सादर

      Delete
  9. बेहद हृदयस्पर्शी सृजन

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया सखी।
      सादर

      Delete
  10. विवाह के बाद होने वाले बदलावों से मन कसमसाता रह जाता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया प्रिय प्रीति जी।
      सादर

      Delete
  11. समर्पित हूँँ माँँ कि लाडो और लोरी के प्रति । अति सुंदर !

    ReplyDelete
  12. आदरणीय कृप्‍या बतायें? ' पोमचे ' का अर्थ किया होता है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. "पोमचा" - राजस्थान की एक प्रसिद्ध ओढ़नी है।
      सादर

      Delete
  13. हृदय स्पर्शी सृजन

    ReplyDelete
  14. सुन्दर हृदयस्पर्शी लघुकथा पढ़कर बहुत अच्छा लगा।बहुत बहुत शुभकामनाएं आपको।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ सृजन सार्थक हुआ।
      सादर

      Delete
  15. जिस घर में बेटियां सर का ताज समझी जाती हैं, वहीं देवताओं का वास होता है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. सच कहा आपने आदरणीय सर।
      आशीर्वाद बनाए रखे।
      सादर प्रणाम

      Delete